कानून मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसी में हिम्मत नहीं है कि भारत का बंटवारा कर दे। ये देश मजबूत है। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब मिलकर साथ रहते हैं और देश को आगे बढ़ाते हैं। अब इस देश को कोई तोड़ नहीं सकता। महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भी सियासी ड्रामा थमा नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई। दोनों नेता रविवार को सोलापुर जिले में निर्दलीय विधायक संजय शिंदे की बेटी के विवाह समारोह में एक दिखे। इस दौरान दोनों के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई। देवेंद्र फडणवीस के साथ बातचीत को लेकर अजीत पवार ने कहा कि हम दोनों के मिलने का मतलब यह नहीं कि कोई खिचड़ी पक रही है। हमने मौसम और बारिश पर चर्चा की है
अब इस देश को कोई तोड़ नहीं सकता, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद