सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खाने-पीने का सामान जनवरी के मुकाबले फरवरी में सस्ता हुआ है, जिसके कारण थोक महंगाई दर में यह कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक महंगाई दर फरवरी में घटकर 2.26% रह गई है और इससे पहले जनवरी में वीपीआई इन्फ्लेशन 3.1% पर था। फरवरी का आंकड़ा अनुमान से बेहतर माना जा रहा है।
पिछले सप्ताह जारी खुदरा मुद्रास्फीति (सीपीआई ) के आंकड़े के मुताबिक देश में फरवरी में सीपीआई 6.58 फीसद पर रहा, जबकि फरवरी में खुदरा महंगाई दर जनवरी के 7.59 फीसद से करीब एक फीसद कम रहा। आपको बता दें कि फरवरी में आयोजित द्विमासिक बैठक में केंद्रीय बैंक ने महंगाई दर को देखते हुए रेपो रेट में बदलाव ना करने का फैसला किया था। वहीं आरबीआई ने खुदरा मुद्रास्फीति चार फीसद रखने के लक्ष्य रखा है